अल्मोड़ा नगर में इन दिनों गैस एजेंसी कार्यालय और कुछ बैंकों में जनता की भारी भीड़ को देखते हुए अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने आज दिनांक 20 मई सोमवार को जिलाधिकारी को दूरभाष पर निर्दॆशित करते हुए कहा कि घरेलू गैस सिलिंडर की केवाईसी और आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए नगर के सभी वार्डों सहित ग्राम सभाओं में अलग-अलग कैंप संचालित किये जाये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जनहितों के प्रति संवेदनशील होकर जन समस्याओं का समाधान करना चाहिए। मनोज तिवारी ने जिलाधिकारी विनीत तोमर से उपरोक्त संदर्भ में शीघ्र कदम उठाकर जनता को राहत देने की बात कही।
