सोबन सिंह जीना परिसर में जैसे जैसे चुनाव का समय नज़दीक आ रहा है वैसे वैसे ही परिसर में गर्मागर्मी का माहौल देखने के लिए मिल रहा है इसी बीच येलो आर्मी छात्र संगठन की ओर से परिसर में चुनावी रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजित की गयी रैली में छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रत्याशी युवम वोहरा की समर्थन रैली में जनसैलाब नजर आया। युवम वोहरा येलो आर्मी छात्र संगठन के अधिकृत प्रत्याशी हैं। उन्हें इस साल 2023 चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है आपको बता दे की येलो आर्मी 2014 से निरंतर एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में चुनाव लड़ाती आयी है और अभी तक 7 छात्रसंघ पदाधिकारी व 3 प्रतिनिधि हैं।
प्रत्याशी ने रैली को किया सम्बोधित–
रैली को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष प्रत्याशी ने कहां की छात्र छात्राओं ने जो उनके ऊपर विश्वास किया और उन्हें इतना प्यार उनको दिया है, यह जो बीते कई सालो से संघर्ष किया है उसका नतीजा है। साथ ही उनका कहना है की वह निरंतर छात्र छात्राओं के बीच रहते हैं और हमेशा सभी परेशानीयों को दूर करने में छात्र छात्राओं का साथ देते हैं और चुनाव में जीतने के बाद वह छात्र छात्राओं की आवाज को और मजबूत करने का काम करेंगे।
यह लोग रहे उपस्थित-
समर्थन रैली में पूर्व छात्रसंघ उपसचिव रजत मेहरा, राकेश भंडारी , दीपक कनवाल, चंदन बहुगुणा , दीपक तिवारी , वर्तमान उपाध्यक्ष पंकज फर्त्याल और वर्तमान कला संकाय प्रतिनिधि रोहित बेलवाल, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि भानु पंत, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश, येलो आर्मी छात्र संगठन के जिला उपाध्यक्ष तेज सिंह कनवाल, चुनाव प्रभारी आदित्य राणा, पंकज कनवाल, सुंदर मैटानी, कनक पंत, पारस कांडपाल, मोहित बिष्ट, गोकुल कनवाल, प्रभात मेहता ,गौरव किशोर, प्रकाश बिष्ट , कन्हैया बिष्ट, ललित खोलिया, शशांक बिष्ट, अमित मेहता, नंदन सिंह बिष्ट , आदित्य गुरुरानी,अमित कनवाल, हिमांशु कनवाल, सोनू कनवाल, आदित्य बिष्ट, पुष्कर कनवाल, राहुल, सुंदर कनवाल , तुषार बिष्ट , पंकज जोशी, हेमंत बिष्ट, रक्षित वर्मा , प्रियांशु बिष्ट सहित 500 छात्र छात्राएं मौजूद थे