अल्मोड़ा जिले में लगातार हुई बारिश के चलते जगह जगह काफी नुकसान देखने के लिए मिल रहा है कही नाले टूटने की वजह से घरो में पानी घुस आया तो कही बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है साथ ही आपको बता दे की जिले में मलबा और बोल्डर गिरने से जिले की 6 सड़कें बंद हो गयी थी। शनिवार को पीपना मनहैत-डंगूला, सदर-सकनाणा बसर, चमकना रणकुना, देघाट-लालनगढी, पेटशाल- डूंगरी, शेराघाट- कुंजकिमौला सड़कों पर आवाजाही ठप रही, जिसकी वजह से वहां के 30 से ज़्यादा गांवों का सड़क संपर्क टुटा रहा। सुबह के समय सड़कें बंद होने से लोगों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। उन्हें किसी तरह मलबा और बोल्डरों के बीच बाजार सहित अन्य स्थानों पर आवाजाही करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सूचना पर जेसीबी भेजी गईं। दोपहर बाद सभी सड़कों पर आवाजाही शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा कि जगह-जगह जेसीबी तैनात की गई हैं। सड़कों को तत्परता से खोला जा रहा है।