अल्मोड़ा जिले में सोबन सिंह जीना परिसर के सिमकनी खेल मैदान में चल रही वन विभाग की स्केलर पदों के लिए शारीरिक भर्ती परीक्षा में दिनांक 19 मई रविवार को 129 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों की दौड़, ऊंची कूद आदि कराई गई। जिसमे कुल 94 अभ्यर्थियों ने पहली बांधा पार की। प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि वन निगम में स्केलर भर्ती परीक्षा में 129 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। इसमें 94 अभ्यर्थी सफल हुए और 35 अभ्यर्थियों को सफलता नहीं मिली। यहां भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराने में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बग्याल, धीरेश चंद्र बिष्ट, कुंवर सिंह समेत आदि ने सहयोग किया।
