बड़ी खबर आपको बता दें कि आईफोन की दीवानगी देखकर आप भी हैरान न जाएंगे स्टोर के बाहर सोते नजर आए लोग शहरों में स्टोर के बाहर काफी संख्या में भिड़ देखी जा रही है भिड़ को देखते हुए कंपनी ने स्टोर को 1 घंटे पहले खोल दिया मुंबई के स्टोर पर सूरत के एक व्यक्ति ने 17 घंटे कतार में लगकर 5 फोन खरीदे तो आप देख सकते हैं कि फोन को लेकर किस प्रकार लोगों की दीवानगी बड़ती जा रही है ।