देश में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 147 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि एम्स ऋषिकेश में एक संक्रमित मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। पिछले साढ़े तीन माह में एक दिन में संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या रही है। विभागीय अधिकारी लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं। ताकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचा जा सके। लेकिन लोग अब भी कोरोना के प्रति बेपरवाह बने हुए हैं।
एक जनवरी 2023 से अब तक प्रदेश में कुल 1556 संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रदेश में कुल 1068 सैंपलों की जांच की गई। 147 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें देहरादून जिले में 60, नैनीताल में 29, ऊधमसिंह नगर में 24, पौड़ी में 9, टिहरी में 8, हरिद्वार व चंपावत में 6-6, चमोली व पिथौरागढ़ में दो-दो, उत्तरकाशी जिले में एक संक्रमित मिला है। बात करें अल्मोड़ा की तो अल्मोड़ा में गुरुवार को सात मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ अल्मोड़ा में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 पहुंच गई है। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। एक जनवरी 2023 से अब तक प्रदेश में कुल 1556 संक्रमित मामले मिले हैं। जबकि 10 संक्रमितों की मौत हुई है।