देश के कई हिस्से इन दिनों तेज गर्मी से तप रहे हैं। हालांकि गुरुवार से सक्रिय हुए पश्चिम विक्षोभ से अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया है।
उत्तराखंड का मौसम –
उत्तराखंड में आज मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। जबकि, राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
अल्मोड़ा का मौसम –
आज अल्मोड़ा में पूर्वाह्न में आंशिक बादलों के साथ हल्की धूप देखने को मिलेगी। वहीं अपराह्न बाद तेज बारिश की संभावना है। साथ ही बिजली गिरने का पूर्वानुमान है। जिससे ठंड में इजाफा होगा।