प्रदेशभर में अगले हफ्ते एक बार फिर मौसम अपनी करवट बदलेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 27 नवंबर को बारिश होने के साथ प्रदेश के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। जिसके चलते पर्वतीय और मैदानी इलाकों में अचानक ठंड में इज़ाफ़ा होगा।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी –
मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 नवंबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में पशुओं को खुले स्थानों पर न बांधें।