उत्तराखंड में लंबे समय से शुष्क मौसम बना हुआ है, लेकिन आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. राज्य में 7 दिसंबर से बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 8 और 9 दिसंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, चोटियों पर बर्फबारी के भी आसार हैं, जिससे तापमान में तेज गिरावट होगी और कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.पिछले दो महीनों से उत्तराखंड में बारिश नहीं हुई है. देहरादून, नैनीताल, और हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक, मौसम शुष्क बना हुआ है.