उत्तराखंड राज्य में स्थित पर्वतीय इलाकों में आज हल्की बारिश होने के आसार जताएं जा रहे है। वहीं बारिश होने से पर्वतीय इलाकों में मौसम सुहाना बना रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य के मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से गर्मी सताएगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते 22 अप्रैल को एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदल सकता है। तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसका असर मैदानी इलाकों के तापमान पर देखने को मिलेगा।