उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम अपनी करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश पांच जिलों में भारी बारिश होने का व इनके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम दौर की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिनांक 02 सितम्बर सोमवार को देहरादून,चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मंगलवार करे मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। प्रदेश के कुछ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में चटक धूप निकलने के कारण में तापमान में बढ़ोतरी हुई है।