उत्तराखंड राज्य में इन दिनों मौसम का मिज़ाज़ बदला हुआ चल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को तेज दौर की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, अल्मोड़ा, टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश की संभावना है