उत्तराखंड राज्य में बारिशो का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के पहाड़ी इलकों से लेकर मैदानी इलकों तक बारिश की वजह से मानव जीवन पूर्ण रूप से अस्त व्यस्त है। जगह जगह तबाही मची हुई है। इसी बीच आज मंगलवार को भी राज्य के पर्वतीय जिलों भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग की ओर से राजधानी देहरादून समेत बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।