उत्तराखंड राज्य के अधिकतम हिस्सों में आज बुधवार को आंशिक बादल मंडराने और बारिश होने की संभावना बनी हुई है। पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछारों के दौर हो सकते हैं। जबकि मैदानी इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होने की संभावना है। प्रदेश भर में सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली चल रही है। देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में तेज धूप निकल रही है और दिन भर लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है।
