कोटद्वार से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ ही युवकों के बयान भी दर्ज करवाए।
जान से मारने की दी धमकी
कोटद्वार निवासी एक महिला की ओर पुलिस को से दी गई तहरीर में महिला ने दो युवकों पर उसकी पुत्री से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कहा की दोनों युवक पिछले लंबे समय से उसकी पुत्री का पीछा कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को उसकी दादी के घर भेज दिया, जो उत्तर प्रदेश में है। दोनों युवकों ने वहां भी उसकी बेटी का पीछा किया और बीती 11 अप्रैल को युवक उसकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए और दुष्कर्म किया। साथ ही मामले की जानकारी किसी अन्य को देने पर जान से मारने की भी धमकी दी। तहरीर में कहा गया है कि दो दिन पूर्व जब उनकी बेटी वापस कोटद्वार आ रही थी तो भी फिर दोनों युवक उसे अपने साथ ले गए और दुष्कर्म किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
