उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल में दो दिन चली ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आश्वासन पर खत्म हो गई है। इस हड़ताल का सबसे ज़्यादा प्रभाव किसानो पर पड़ा। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एआरटीओ और डीआईजी की मौजूदगी मे वार्ता कर चार मांगों पर सहमति दे दी है जबकि एक मांग के लिए शासन स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया गया।
इन चार मांगो पर मिली सहमति-
•-ओवरलोडिंग पूरे कुमाऊं क्षेत्र में बंद कराई जाएगी जिसके लिए अलग से आरटीओ प्रशासन की तरफ से एक टीम को गठित किया जाएगा।
•-कांटे लगाए जाने के लिए जगह चिह्नित की जाएगी।
•-डीआईजी ने आश्वासन दिया कि पुलिस की ओर से वाहन चालकों का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं किया जाएगा।
•-वर्तमान में फिटनेस आरटीओ की ओर से की जा रही है। फिलहाल यही व्यवस्था जारी रहेगी।
