उत्तराखंड: आबादी वाले इलाकों में गुलदारों की आवाजाही बढ़ती जा रही है। ऊधमसिंह नगर जिले में गुलदार ने आबादी क्षेत्र में शावक जन्मे हैं। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग के अफसर मौके पर जाकर परीक्षण कर रहे हैं जिसके बाद गुलदार के शावकों को विभाग की टीम अपने कब्जे में लेगी।
किसान के खेत में मिले शावक
जानकारी के मुताबिक केलाखेड़ा के ठोठ्रपुरा गांव में गुरमीत सिंह नाम के किसान का खेत है। गुरमीत अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे। इसी दौरान उनको खेत में गुलदार के दो शावक नजर आए। गुलदार के दो शावकों के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में किसानों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के अफसर मौके पर जाकर परीक्षण करेंगे और गुलदार के शावकों को अपने कब्जे में लेंगे।