उत्तराखंड राज्य के बलिदानी सैनिक आश्रितों को सरकार कि ओर से 10 लाख के स्थान पर 50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल कारगिल विजय दिवस पर बलिदानी सैनिकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि में पांच गुना बढ़ोतरी की घोषणा की थी। उनकी इस घोषणा के बाद प्रस्ताव को न्याय और फिर वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया था, लेकिन वित्त विभाग ने इस पर आपत्ति लगा दी थी। जिससे बलिदानी सैनिक आश्रितों को बढ़ी हुईं अनुग्रह राशि दिए जाने का मामला लटक गया था। अब इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य के निवासी बलिदानी सैनिकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि के रूप में 10 के स्थान पर 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा की तिथि 26 जुलाई 2024 से यह अनुग्रह राशि दी जाएगी।
