उत्तराखंड राज्य में आज शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में वक्फ संशोधन कानून को लेकर प्रदेशस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में इस कानून की बारीकियों और उससे गरीब मुस्लिमों, पसमांदा समाज को मिलने वाले लाभ पर चर्चा होगी। कार्यशाला को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय कमेटी के सदस्य व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। साथ ही आने वाले दिनों में किस तरह कार्यकर्ताओं को मुस्लिम समाज और मुस्लिम बुद्धिजीवियों के बीच इसकी सही जानकारी साझा करनी है, उसके संबंध में कार्ययोजना भी बताई जाएगी। इस कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, जिला अध्यक्ष, प्रभारी सह प्रभारी समेत अल्पसंख्यक मोर्चों के पदाधिकारी विशेष रूप से शिरकत करेंगे।
