गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी बारिश के बाद आयी आपदा के बाद बुधवार को सातवें दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी रहा। इस रेस्क्यू अभियान के चलते एसडीआरएफ के जवानों ने दोपहर से मौसम में सुधार आने के बाद गौरीकुंड से 305 लोगों का रेस्क्यू कर सोनप्रयाग पहुंचाया गया। हालांकि खराब मौसम के कारण केदारनाथ से किसी को नीचे नहीं भेजा गया। एसडीआरएफ द्वारा लिंचोली सहित अन्य स्थानों पर श्वान दल की मदद से खोजबीन भी की गई। इधर, मंदाकिनी के तेज वेग के कारण सेना द्वारा बनाई गई तीन पुलिया बह गईं। इससे रेस्क्यू मुश्किल हो गया है।