कैंची धाम में आज कैंची मंदिर के 60वें स्थापना दिवस पर बाबा नीब करौरी महाराज के प्रति आस्था रखने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु बाबा के दर्शन के साथ मालपुए का प्रसाद ग्रहण करेंगे। मंदिर समिति, जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अखंड रामायण के साथ शनिवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद बाबा को प्रसाद चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जाएगा। सुबह 6 बजे से देर रात 9 बजे तक श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जाएगा। शुक्रवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कैंची धाम पहुंचकर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को ओर से मंदिर के अंदर और बाहर नियमित चेकिंग की। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पूरा सहयोग देने को कहा। इस दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सुमित पांडे, कोतवाल डीआर वर्मा आदि मौजूद रहे।