भारतीय रेलवे की तरफ से देश के बड़े स्टेशनों में वंदे भारत चलाई जा रही है। सांसद अजय भट्ट ने काठगोदाम से यह ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री से मुलाकात की थी। उम्मीद है कि कुमाऊं की जनता को जल्द वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकती है। इसकी वजह से काठगोदाम के रेलवे अधिकारियों की ओर से दिल्ली रेलवे बोर्ड को ट्रेन की समयसारिणी भेजी गयी है। वहीं, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन चलने की उम्मीद इसलिए भी जगी है क्योंकि काठगोदाम स्टेशन की शंटिंग लाइन को ठीक कर दिया है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना काफी समय से लंबित है। कहा कि इसे लेकर रेलवे बोर्ड को पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया है। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही वंदे भारत चल सकती है।