नैनीताल जिले से जुड़ा एक बड़ा और दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है यहां नैनीताल हाइवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एसयूवी यूपी-25-डीपी-6168 चालक बरेली निवासी सचिन यादव पुत्र श्रीपाल सिंह ने टुकटुक को टक्कर मार दी। जिसके चलते उसमे सवार गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने बरेली निवासी एसयूवी चालक पर केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि भूरारानी निवासी रविंद्र साहनी की पत्नी ज्योति गर्भवती थी। दर्द होने पर ममेरी सास उर्मिला पत्नी लोहा साहनी, विभा पत्नी प्रमोद साहनी, कांति देवी पत्नी दिनेश साहनी और परिवार की ही ललिता पत्नी सुबोध साहनी उसे जिला अस्पताल ले गए थे। जहां पर चेकअप के बाद उन्हें घर जाने के लिए कहा गया। इस पर वह भूरारानी निवासी मनोज के टुकटुक पर जिला अस्पताल से घर को आ रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एसयूवी यूपी-25-डीपी-6168 चालक ने टुकटुक को टक्कर मार दी। जिससे ज्योति, विभा, उर्मिला और मनोज की मृत्यु हो गई थी। जबकि कांति और ललिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
