देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम की तर्ज पर बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर का निर्माण अब नहीं किया जाएगा। यह घोषणा श्रीकेदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट ने की है। इस मुद्दे पर प्रदेश के धर्मावलंबियों के साथ कांग्रेस ने भी जमकर विरोध किया था। जनभावनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और चारधामों के नाम का दुरुपयोग रोकने के लिए कठोर कानून बनाने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री का कहना था कि देश में केदारनाथ धाम एक ही है और एक ही रहेगा।