कुमाऊं आईजी रिधिम अग्रवाल द्वारा ‘फिट उत्तराखंड पुलिस’ अभियान शुरू किया गया है। पुलिस लाइन में हर शुक्रवार को इनकी परेड होगी। इस अभियान के जरिये कुमाऊं के सभी छह जनपदों में मोटापे वाले, रक्तचाप व शुगर के पीड़ित पुलिस अधिकारी-कर्मचारीयों को चिह्नित किया जाएगा। ऐसे चिह्नित लोग शुक्रवार की परेड में मौजूद भी रहेंगे। इनका डाइट चार्ट भी तय होगा। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ पोषण विशेषज्ञ के उनके भोजन से कैलोरी की मात्र को नियंत्रित करने के तरीके भी सिखाएंगे। कुमाऊं आईजी रिधिम अग्रवाल ने परिक्षेत्र के सभी जनपदों के एसएसपी से कहा है कि वह मोटापा, उच्च रक्तचाप, शुगर जैसी बीमारियों से प्रभावित कार्मिकों का चिह्नांकन कर जिला से सूची आरआई को भेजेंगे।
