उत्तराखंड राज्य में बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के पहुंचे नुकसान पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने कहा, नुकसान की नियमित निगरानी करते हुए हर दिन की रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी जाए। केंद्र सरकार के मानक के अनुसार शीघ्र किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा दिया जाएगा।
