देहरादून: बुधवार को यमुना एक्सप्रेस-वे के प्वाइंट 46 पर देहरादून निवासी फेमस यूट्यूबर की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही बाइक राइडर की मौत हो गई। बाइक के नंबर के जरिये पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर मृतक के परिजनों को खबर देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यू-ट्यूबरों की मीटिंग में शामिल होने आए थे दिल्ली
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के कनॉट प्लेस देहरादून निवासी 22 वर्षीय अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र चौहान बाइक राइडर के साथ ही यू-ट्यूबर थे। वह यू-ट्यूबरों की मीटिंग में शामिल होने के लिए देहरादून से दिल्ली आए थे। दिल्ली में मीटिंग से पहले अपने चार बाइक राइडर्स साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग के लिए निकले थे। दिल्ली लौटते समय टप्पल सीमा में प्वाइंट 46 पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टक्कर लगते ही उनका हेलमेट सिर से निकल गया और सड़क पर सिर टकराने से चेहरा क्षत-विक्षत हो गया। इससे मौके पर ही अगस्त्य की मौत हो गई। उनके साथी बाइक राइडिंग करते हुए आगे निकल चुके थे। बताते हैं कि हादसे के दौरान उनकी कावासाकी बाइक की स्पीड 200 से ऊपर थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।