बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव के लिए आज दिनांक 13 जुलाई शनिवार की सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो चुकी है। वहीं निर्वाचन आयोग ने दोनों ही सीटों के लिए पर्यवेक्षक तैनात कर दिए हैं। आज दोपहर 12 बजे तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना नतीजे की तस्वीर साफ हो जाएगी। अभी तक की गयी मतगणना के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने अपनी अच्छी बढ़त बनाई हुई है। बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
मंगलौर राउंड 5th
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस 21150
मोंटी बीएसपी 13765
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी 9486
बदरीनाथ विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 15522
लखपत बुटोला- कांग्रेस – 17503
हिम्मत सिंह- सै.स.पार्टी – 274
नवल खाली- निर्दलीय – 1195
नोटा – 70
कुल वोट -3518