उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में अपने निजी वाहन के लिए वीआइपी नंबर की चाह में दूनवासी लाखों रुपये खर्च करने से पीछे नहीं हट रहे। यही वजह है कि परिवहन विभाग द्वारा अनोखे नंबरों के लिए आनलाइन बोली लगाई जाती हैं। इस बार परिवहन विभाग की ओर अनोखे नंबरों के लिए लगाई गयी आनलाइन बोली में 0001 नंबर ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस बार यह नंबर 13 लाख 77 हजार रुपये में बिका। अप्रैल-2024 में एक कारोबारी ने यह नंबर आठ लाख 45 हजार रुपये में खरीदा था, जो अब तक इसकी सर्वाधिक कीमत थी। लेकिन इस नंबर ने रविवार शाम को अपना ही रिकार्ड तोड़ डाला और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि इस बार (यूके 07-एचसी) सीरीज कुल 25 नंबरों की आनलाइन बोली लगाई गई। आरटीओ सैनी ने बताया कि (यूके 07-एचसी) सीरीज के लिए 0001 नंबर ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए। दूसरे नंबर पर इस बार भी 0009 नंबर रहा, जो तीन लाख 95 हजार रुपये में बिका। तीसरा स्थान 0007 नंबर रहा, जो तीन लाख आठ हजार रुपये में बिका। चौथे नंबर पर 0005 रहा, जो तीन लाख पांच हजार रुपये की बोली में खरीदा गया। पांचवें नंबर पर 0002 रहा, जो दो लाख 10 हजार रुपये में बिका। आरटीओ ने बताया कि आवेदकों को अब बोली की रकम 30 दिन की निर्धारित समय-सीमा में जमा करानी होगी।
