उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने मीडिया से बात करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर बयान जारी किया गया।उन्होंने कहा की मैने रुद्रप्रयाग एसपी से साइन बोर्ड के मुद्दे पर रिपोर्ट मांगी है, हम स्थानीय लोगों की भावनाओं और कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई करेंगे। साथ ही कहा की प्रत्येक वर्ष राज्य में बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व भी यहां आकर अपराध करने की कोशिश करते हैं। पिछले 10-15 दिनों में कुछ घटनाएं हुई हैं, जिन पर मीडिया और अन्य लोगों ने अपनी राय दी है। लेकिन राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है और इसे लेकर नकारात्मक धारणा बनाना गलत है। आज मेरे द्वारा राज्य के समस्त पुलिस कप्तानों को स्वयं रात 1 बजे तक अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त/चेकिंग करने के आदेश भी जारी किए जाएंगे ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
ये यह खबर उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज़ से ली गई हे