उत्तराखंड राज्य में स्थित मसूरी जिला देहरादून में आज 02 सितम्बर सोमवार को मसूरी गोलीकांड की 30वीं बरसी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सीएम धामी ने सम्मिलित होकर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए पृथक राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।इस मौके पर सीएम धामी ने कहां हमारी सरकार राज्य आंदोलनकारियों की संकल्पना के अनुरूप तेज गति से राज्य का विकास कर रही है। राज्य निर्माण में आंदोलनकारियों द्वारा दिया गया अभूतपूर्व योगदान और समर्पण हमें राज्य हित में कार्य करने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। जानकारी के लिए बता दे कि 2 सितंबर 1994 को पहाड़ों की रानी मसूरी में उत्तराखंड राज्य के निर्माण को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे राज्य आंदोलनकारियों पर पुलिस ने गोलियां बरसा दी थी। जिसके चलते 6 आंदोलनकारी शहीद हो गए थे। वहीं, एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हुई थी। मसूरी गोलीकांड को आज 02 सितम्बर 2024 को 30 साल पूरे हो चुके हैं।