
चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए हैं ..साथ पंजीकरण के लिए आधारकार्ड अनिवार्य कर दिया है .30 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज शुरू हो जाएगा .दो मई को केदारनाथ धाम व चार मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. सचिव सचिन ने बताया कि ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण आज से शुरू कर दिया गया है.धाम में पहुंचे के लिए श्रद्धालुओं को को दर्शन के लिए टोकन दिया जाएगा .उसमें दिए गए समय के अनुसार श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकते है.