नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले की रामनगर डिपो बस के परिचालक ने बस म सवार 17 यात्रियों को फर्जी टिकट दे कर पूरा किराया वसूल लिया। इस मामले का तब पता चला जब अमरोहा के जोया टोल प्लाजा पर यातायात निरीक्षक की टीम ने बस में यात्रियों के टिकट की चेकिंग की। टीम के अनुसार बस में 43 यात्री सवार थे और इनमें से सिर्फ 26 यात्रियों के ही टिकट बने थे। दरअसल रामनगर डिपो की बस दिल्ली के आनंद विहार से चली थी। बस जब जोया टोल प्लाजा पर पहुंची तो वहां यातायात निरीक्षक नईम अहमद और पूरन डांगी ने बस की चेकिंग की। यातायात निरीक्षकों ने बताया कि बस में सवारी तो 43 थीं, लेकिन टिकट 26 के ही बने थे। यात्रियों से टिकट मांगे तो 17 यात्रियों के टिकट फर्जी थे। परिचालक ने लगभग 6025 रुपये का घोटाला किया था। यातायात निरीक्षकों ने मामले के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है।