उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले से जुड़ा एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आ रहा है। यहां आज दिनांक 22 अप्रैल की सुबह जिला मुख्यालय के चमाली रोड पर एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके चलते चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मिली हुई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह जीप शादी समारोह से लौट रही थी। जीप में कुल 08 लोग सवार थे। इस हादसे की जानकारी मिलते जिला मुख्यालय से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू आपरेशन चला कर घायलों को खाई से निकालकर ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों का उपचार चल रहा है। जिनमें से कई की हालत काफी गंभीर है।
मृतको की सूची –
•-हादसे में पवन कुमार (37) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़।
•-अंगद कुमार उम्र (30) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़।
•-कैलाश राम उम्र (42) पुत्र शोबन राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़।
•-अजय कुमार उम्र (31) पुत्र होशियार राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़।
घायलों की सूची —
•-जगदीश प्रसाद 40 वर्ष पुत्र दीवानी राम
•-प्रियांशु 18 वर्ष पुत्र सुरेंद्र लाल
•-राजेंद्र राम 36 वर्ष पुत्र नारायण
•-हिमांशु 19 वर्ष पुत्र सुरेंद्र लाल