जिले के जंगलों में लग रही आग से निकनले वाले धुए का लोगों की सेहत पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। जिसके चलते अस्पतालों में धुएं से आंखों में जलन, दमा और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ गए हैं। जंगलों में आग लगने से जिले का समूचा क्षेत्र धुंध की चपेट में आ गया। चीड़ की पत्तियों की राख हवा चलने पर आंखों और फेफड़ों में जा रही। आग की धुंध के चलते आंखों में जलन की शिकायत आम हो गई। तापमान में बदलाव और धुएं के असर से दमा, आंख समेत अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। आपको बता दे कि जिला अस्पताल में पिछले सप्ताह जहां एक दिन में दमा और आंख के 15 से 20 मरीज आते थे वहीं अब 30 से 35 मरीज उपचार को पहुंच रहे हैं। इन मरीजों में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक है।