उत्तराखंड राज्य में स्थित केदारघाटी में आई आपदा के बाद आज मंगलवार को छटे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है। धाम में आज भी मौसम खराब है। विजिबिलिटी बाधित होने के चलते हेली सेवाओं से अब तक रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका है। वहीं, विपरीत परिस्थितियों के बीच पैदल मार्ग से रेस्क्यू अभियान जारी है। आज करीब 150 स्थानीय लोगों को केदारनाथ से भीमबली के लिए एनडीआरएफ एव एसडीआरएफ की देखरेख में रवाना किया गया है। बता दें कि धाम में 50 श्रद्धालुओं सहित 2300 लोग हैं, जिसमें से आज 400 लोगों को पैदल मार्ग से वापस लाया जाएगा।