उत्तराखंड राज्य में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ों के दरकने का सिलसिला जारी हो गया। प्रदेश में बारिश के बाद मलबा और भूस्खलन से राज्य के 33 मार्ग बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ से आगे पिनोला घाट में मलबा आने से बड़े वाहनों के लिए बंद है। इसके अलावा पीएमजीएसवाई के 24, लोक निर्माण विभाग के छह मार्ग भी बंद हैं।
