उत्तराखंड राज्य में बारिशो का सिलसिला लगातार जारी है। जगह-जगह भारी बारिशो के चलते तबाही मची हुई है। इसी बीच रविवार देर रात से सोमवार दोपहर तक रुक-रुककर हुई बारिश की वजह से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मुनकटिया और गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, रामबाड़ा और लिनचोली में भूस्खलन से रास्ता अवरुद्ध हो गया। जिसके चलते केदारनाथ पैदल मार्ग से सोनप्रयाग के लिए निकले 400 यात्री रास्ते में ही फंस गए थे। जिन्हें सकुशल रेस्क्यू कर सोनप्रयाग पहुंचाया गया है।