उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 24 जनवरी बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश की 318 मेधावी बेटियों का सम्मान किया गया। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं की हर जिले से प्रथम तीन स्थान प्राप्त एवं ब्लॉक स्तर पर प्रथम रहीं बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया। साथ ही सीएम ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के ‘परिवर्तन पोर्टल’ को लाॅन्च किया। उन्होंने कहा, हमारी बेटियां हमारी शान, मान और अभिमान हैं।