
अल्मोड़ा देवभूमि उत्तराखंड में फिल्म गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिसके लिए सरकार ने फिल्म नीति 2024 भी बनाई है। इसके बाद क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्म बनाने के लिए फिल्मकारों में रूचि बढ़ रही है। उत्तराखंड में जल्द ही कुमाउनी फ़िल्म ‘बाला गोरिया’ की शूटिंग शुरू होने जा रही है। फिल्म कुमाउं के आराध्य देव व आस्था के प्रतीक गोलज्यू देवता पर आधारित है। ‘हिमाद्री प्रोडक्शंस’ द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म में कलाकारों के चयन के लिए इन दिनों अलग अलग जिलों में ओपन ऑडिशन कराए जा रहे है। अल्मोड़ा में 40 से अधिक कलाकार ऑडिशन में शामिल हुए। फिल्म निर्माता मनोज चंदोला ने कहा कि कलाकारों के चयन के बाद जल्द ही कुमाउं के अलग अलग क्षेत्रों में इस फिल्म के दृश्यों को फिल्माया जाएगा। बाला गोरिया फ़िल्म का निर्माण करने जा रही हिमाद्रि प्रोडक्शंस इससे पहले उत्तराखंड की लोकगाथा पर आधारित प्रसिद्ध ‘राजुला’ फिल्म का निर्माण कर चुकी है।