अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों के तहत जनपद में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” को साकार करने की दिशा में सल्ट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
आज तड़के सल्ट पुलिस द्वारा कटपतिया तिराहे पर सघन चेकिंग के दौरान महिन्द्रा TUV-300 वाहन से गांजा तस्करी का खुलासा हुआ। पुलिस ने वाहन में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13.695 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 42 हजार रुपये बताई जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट श्री कश्मीर सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वाहन संख्या PB 65 AP-4342 को सीज कर दिया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त गांजा रुडौली गांव से रामनगर ले जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सल्ट में मु0अ0स0-22/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गांजा के स्रोतों की भी गहन जांच की जा रही है।
सल्ट पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि आम जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
