पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे जाजरदेवल, खाकर और नैनीसैनी सड़क में जगह जगह गड्ढे होने की वजह से वाहनों का संचालन करने में परेशानी हो रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जाजरदेवल क्षेत्रवासियों ने डीएम रीना जोशी कोसे मिल कर और उन्हें ज्ञापन सौंपकर सड़क की स्थिति के बारे में अवगत कराया। और बताया की काफी लम्बे समय से जाजरदेवल से नैनी सैनी को जोड़ने वाली सड़क बदहाल पड़ी हुई है। जिसको लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बहुत बार ज्ञापन दे चुके हैं। इसके बावजूद बभी उनकी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अगर क्षेत्रवासियों के लिए सड़क का जल्द से जल्द डामरीकरण नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण 10 अक्तूबर से भूख हड़ताल पर उतर आएंगे। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए करोड़ों रुपये से शहर की सड़कें चमकाई जा रही हैं। लेकिन इस महत्वपूर्ण सड़क को उपेक्षित छोड़ दिया गया है। उन्होंने चेतावनदिी कि शीघ्र सड़क का डामरीकरण का कार्य नहीं किया गया तो वह 10 अक्तूबर से कलक्ट्रेट परिसर में भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में मोहित जोशी, निर्मल लोहिया, नरेंद्र सिंह, निखिल ऐरी, मनोज सिंह, बलदेव राज, नरेश जोशी, शंकर सिंह, हरीश राम, हिमांशु पोखरिया आदि लोग शामिल थे।