पिथौरागढ़ जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ 11 और 12 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पिथौरागढ़ जिले में होने वाले दौरे को देखते हुए बीएसएनएल ने यहां छोटा टॉवर लगाकर टू जी की अस्थायी सेवा देनी शुरू कर दी है। आपको बता दे की 15,800 फुट की ऊंचाई पर स्थित चीन सीमा से लगे ज्योलिंगकांग यानी आदि कैलाश में मंगलवार को जब पहली बार मोबाइल की घंटी बजी तो वहाँ मौजूद पर्यटक और सभी ग्रामीणों में खुशी की लहर उमड़ आयी। जिले यह सुविधा 11 और 12 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले प्रस्तावित पिथौरागढ़ जिले के दौरे को देखते हुए बीएसएनएल ने यहां छोटा टॉवर लगाकर टू जी की अस्थायी सेवा शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री का 11 अक्तूबर को चौदास घाटी के नारायण आश्रम और अगले दिन आदि कैलाश, ओम पर्वत का कार्यक्रम प्रस्तावित है।