आज मई माह की पहली तारीख से भी ऐसे ही कई नियमों में हुआ बदलाव लागू किया गया हैं। इनमें एटीएम से कैश निकालने पर लगने वाले चार्ज से लेकर रेलवे के वेटिंग टिकट तक कई नियम शामिल हैं, जिनमें बदलाव हुए हैं। जो निम्नवत हैं-
-देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) को विलय करने का निर्णय लिया गया है। अब 43 से घटकर 28 आरआरबी रह जाएंगे।
-एटीएम से पैसे निकालने पर मुफ्त सीमा के बाद बैंक द्वारा हर लेनदेन पर 23 रुपये तक का चार्ज शुल्क लगाया जाएगा। मेट्रो शहरों में हर महीने 3 बार व गैर-मेट्रो शहरों में पांच बार मुफ्त में एटीएम से लेनदेन कर सकेंगे।
-रेलवे में वेटिंग टिकट केवल सामान्य कोच में ही मान्य होंगे। अगर आप यात्रा करते हुए पाए जाएंगे तो टीटी आपको सामान्य कोच में भेज सकता है या जुर्माना लगा सकता है।
– रेपो रेट में आरबीआई के 0.25 फीसदी की कटौती के बाद अब बैंकों ने भी एफडी पर ब्याज दरें घटानी शुरू कर दी हैं। ज्यादातर बैंकों ने 1 मई से ऊंची ब्याज दर वाली एफडी को बंद करने का फैसला लिया है।
– 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई ने मई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को छोड़कर अलग-अलग राज्यों में बैंक अलग-अलग अवसर पर बंद रहेंगे।
-अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है। अमूल के दुग्ध उत्पादों की नई दरें आज सुबह यानी एक मई से प्रभावी होंगी। अमूल ने बताया कि देशभर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।
