![](https://i0.wp.com/akfastnews.com/wp-content/uploads/2024/10/GridArt_20241006_073013851-scaled.jpg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
Navratri Day 4, Maa Kushmanda : नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि मां कूष्मांडा की पूजा करने से व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती है। साथ ही बल और बुद्धि में भी वृद्धि होती है। मां कूष्मांडा को ब्रह्माण की रक्षक भी कहा जाता है । मां कूष्मांडा की पूजा करने धन , बल बुद्धि सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है ।