पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू आज यानी एक अप्रैल को पटियाला की सेंट्रल जेल से रिहा हो जाएंगे। यह जानकारी सिद्धू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की गई है। इसमें कहा गया है कि जेल अधिकारियों ने रिहाई की सूचना दी है।
एक साल सश्रम कारावास की हुई थी सजा
आपको बता दें कि 59 वर्षीय कांग्रेस नेता 1988 के रोड रेज के मामले में एक साल की सजा काट रहे हैं। पिछले साल 20 मई को सुप्रीम कोर्ट के एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू ने पटियाला की एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। जानकारी के मुताबिक सिद्धू की सजा 19 मई को पूरी होनी थी लेकिन जेल में उनके अच्छे आचरण के चलते उन्हें आज यानी तय समय से पहले ही रिहा कर दिया जाएगा। इस मौके उनके स्वागत के लिए उनके समर्थकों द्वारा जेल रोड पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं।