बीते सोमवार गांधी जयंती के मौके पर नैनीताल और इसके आसपास के पर्यटक स्थलों पर पर्यटको की अच्छी खासी भीड़ देखने के लिए मिली और पर्यटक स्थलों में सुबह से शाम तक रौनक देखने के लिए मिली। यही नहीं शहर के सभी पार्किंग स्थल पैक होने के बाद पुलिस ने शहर के बाहर अस्थायी पार्किंग स्थलों में भी कई बार पर्यटक वाहनों को रोका। भीड़ के चलते दिन भर में माल रोड समेत आसपास की सड़कों में जाम की स्थिति बनती रही जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई सैलानी सोमवार को वापस लौटे तो उससे कहीं ज़्यादा सैलानी नैनीताल पहुंचे। जिसकी वजह से शहर के ज़्यादातर होटल पैक रहे और पर्यटन कारोबार खूब चला। और पर्यटकों की भीड़ के चलते दो दिनों से नगर की यातायात व्यवस्था चरमराई रही। शहर और शहर के बाहर वाहनों की एक किमी लंबी कतार लग रही। पर्यटक व स्थानीय लोगों को वाहनों की लंबी कतार में फंसना पड़ रहा है। सोमवार को भी शहर की माल रोड समेत भोटिया बाजार, चाट बाजार, न्यू पालिका बाजार, पंत पार्क, स्नोव्यू, हिमालय दर्शन आदि पर्यटक स्थानों पर पर्यटकों की खूब रौनक देखने को मिली।