नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है यहां एक व्यक्ति को गूगल से एयर एशिया के कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना भारी पड़ गया। ठगों ने एयर एशिया के कस्टमर केयर बन कर पीड़ित से बात करी और उससे एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहां जैसे जिसे ही पीड़िता ने ऐप डाउनलोड किया ठगों ने उसके खाते से 1.39 लाख उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर देते हुए पुरानी आईटीआई बरेली रोड निवासी नवीन तिवारी ने बताया कि उसने भुवनेश्वर से दिल्ली जाने के लिए एयर एशिया का टिकट बुक कराया था। बुकिंग कराते वक़्त उससे गलती से तिथि गलत पड़ गयी थी जिसकी वजह से गलत तिथि का टिकट बुक हो गया था। जब उसने टिकट कैंसिल कराने के लिए गूगल से एयर एशिया के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। उसमें एक नंबर मिला, बात करने पर उससे एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया गया। साथ ही बैंक डिटेल आदि भी ले ली गयी। इसी बीच उसके खाते में पैसे आने के बजाय 1.39 लाख रुपये कट गए। ठगी का एहसास होने पर उसने पुलिस से कार्यवाही की मांग की। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर टीम को जांच सौंप दी है।