नैनीताल जिले से जुडा एक बड़ा मामला सामने आ रहा है यहाँ अभी बीते कुछ दिनों जिला मुख्यालय से करीब 16 किमी की दूरी पर ज्योलीकोट कस्बे से दस किमी आगे डोलमार के होटल में पुलिस ने अवैध कसीनो और बार संचालित होने के बड़े मामले का खुलासा किया है। जिसमे वहाँ मौक़े पर मौजूद 21 जुआरियों ओर 12 महिलाओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले को बीते 8 दिन हो गए है, लेकिन अभी तक कैसीनो मालिक के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। जिसको लेकर गुस्साए कांग्रेसियों ने एसपी सिटी का घेराव किया। साथ ही उन्होंने पुलिस पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। इसके बाद कांग्रेसियों ने एसपी सिटी हरबंस सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। दरसल मंगलवार को कांग्रेसी विधायक सुमित हृदयेश के साथ एसएसपी से मिलने पहुंचे। एसएसपी के नहीं होने पर उन्होंने एसपी सिटी हरबंस सिंह का घेराव किया। कांग्रेसियों ने रिसॉर्ट के मालिक का नाम पूछा। एसपी सिटी ने जांच का हवाला दिया जिसके बाद विधायक सुमित हृदयेश ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, रिसॉर्ट की घटना के पीछे सत्ताधारी राजनीतिक दल से जुड़े लोगों का हाथ है और इसी वजह से पुलिस मामले का पूरी तरह खुलासा नहीं कर रही है। विधायक ने एक सप्ताह में खुलासा करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, बहादुर सिंह बिष्ट, सुहेल सिद्दीकी, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, जाकिर हुसैन, नीमा भट्ट, रवि जोशी, मुकुल बल्यूटिया, जगमोहन चिलवाल, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, गोविंद बगड़वाल, शोभा बिष्ट, दीप पाठक, दीपा बिष्ट आदि थे।