अल्मोड़ा। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुरूप क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व मॉडल कैरियर सेंटर, अल्मोड़ा द्वारा सोबन सिंह जीना परिसर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, महापौर अजय वर्मा, दर्जा प्राप्त मंत्री गंगा बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ललित लटवाल तथा विश्वविद्यालय के निदेशक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मुख्य अतिथियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए कड़ी मेहनत, लक्ष्य निर्धारण और निरंतर प्रयास को सफलता का मूल मंत्र बताया। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने और कौशल विकास पर ध्यान देने की प्रेरणा दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने युवाओं को अपस्किलिंग और नई तकनीकी सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।मेले में सेवायोजन कार्यालय द्वारा युवाओं का नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया।
रोजगार मेले में कुल 1455 से अधिक युवाओं ने पंजीयन कराया, जबकि लगभग 1135 अभ्यर्थी मेले में उपस्थित रहे। मेले के लिए 75 नियोजकों के रूल-4 प्राप्त हुए थे, जिनमें से 61 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया।साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया के बाद 119 अभ्यर्थियों को पुखराज हेल्थकेयर, बंसल वायर्स, जी4एस सिक्योरिटी, मैनपावर ग्रुप आदि कंपनियों द्वारा मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जबकि 348 युवाओं का चयन द्वितीय चरण के लिए किया गया।सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने सभी अतिथियों, नियोजकों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भविष्य में भी युवाओं के लिए और अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।कार्यक्रम में सेवायोजन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित विभिन्न संबंधित मौजूद रहे।
